मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना साधौ की अध्यक्षता व प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, जिला न्यायाधीश व सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार की उपस्थिति में आज जिला न्यायालय परिसर पन्ना स्थित एडीआर भवन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशगण ने उपस्थित अभिभाषकगण से समझौता योग्य क्लेम, दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, घरेलु हिंसा आदि से संबंधित प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मीडिएशन के माध्यम से निराकरण करने हेतु उभयपक्ष के मध्य सहमति बनाकर उन्हें मीडिएटर के समक्ष रेफर करने व मीडिएटर जज व अभिभाषक द्वारा उभयपक्ष से विस्तार से चर्चा कर व उन्हें मीडिएशन के माध्यम से प्रकरण के निराकरण होने पर प्राप्त होने वाले लाभ व प्रकरण का अंतिम रूप से निराकृत हो जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 
उक्त कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जे.के. राव, सचिव रत्नेश खरे, लोक अभियोजक किशोर श्रीवास्तव, वरिष्ठ अभिभाषक सुशील खरे व अन्य सभी अभिभाषकगण, ट्रेंड मीडिएटर आशा खरे, धर्मेन्द्र पाण्डेय, राघव त्रिवेदी, लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते उपस्थित रहे। शिविर के उपरांत पंच-ज अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में गुलमोहर, अशोक, नीम, आंवला के पौधे लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने