राजकुमार गुप्ता
आगरा: ताजनगरी आगरा में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। रविवार की शाम से परिक्रमा शुरू हुई। माथे पर तिलक, कंधे पर गमछा डाले भक्त नंगे पैर ही पथरीली डगर पर निकल पड़े। चारों दिशाएं हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठीं। कैलाश मंदिर पर भक्तों का हुजूम लगा रहा। वही कैलाश मेले में आए हुए शिव भक्तों के लिए आगरा दानपात्र के युवा सदस्यों द्वारा कैलाश मंदिर के समीप श्याम कुटी पर दानपात्र कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के माध्यम से स्लम में रहने वाले जरूरतमंदों तक कपड़े, खिलौने, किताबे, राशन एवम अन्य उपयुक्त का सामान वितरण कर उनकी मदद की गई। फाउंडेशन सदस्य शुभम बंसल ने बताया मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं ने जमकर कैम्प का लुफ्त उठाया। कैंप की खास बात ये रहीं एक प्यारी सी मुस्कान के बदले कैंप से अपनी पसंद या जरूरत की वस्तु ले जा सकते है। साथ ही मंदिर परिसर में आए भक्तगणों को दानपात्र इनिशिएटिव के बारे कर इसकी अवेयरनेस की गई। संस्था “दानपात्र” एक ऑनलाइन निशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है। जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रिक आइटम्स, फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बना कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है। पिछले 5 वर्षो में दानपात्र के माध्यम से 40 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है। देशभर में कार्य कर रही संस्था दानपात्र से 35 हजार से ज्यादा वॉलिंटियर्स जुड़े हुए है, जो अपना समय देकर सहयोग करते है। संस्था दानपात्र द्वारा अलग अलग शहरों में सेंटर बनाए गए हैं जहां आकार कोई भी ऐप में रिक्वेस्ट डालकर सामान डोनेट कर सकता है। दानपात्र टीम द्वारा इस सामान को फिल्टर कर उपयोगी लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है। “दानपात्र” देने वाले और लेने वाले के बीच सेतु बनकर दोनों की मदद कर रही है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, 3 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही है। दानपात्र की निशुल्क पाठशाला में देश के कई शहरों में हजारों बच्चो को निशुल्क शिक्षा देकर शिक्षित किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने