उत्तर प्रदेश//एक और जहां आज की राजनीति में अधिकतर नेताओं का चरित्र केवल और केवल पद सम्मान और कुर्सी को हर कीमत पर पा लेना ही लक्ष्य बन चुका है।
अपनी जाति बिरादरी,धर्म, मजहब और क्षेत्रवाद के पाशे से न केवल राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के लिए सरदर्द बने रहते हैं बल्कि इसे कैस करने में कोई मौका नहीं गंवाते ।ऐसे में एक युवा का राजनीति के क्षेत्र में एक दल के लिए बिना किसी पद प्रतिष्ठा और लालच के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करना और पार्टी के बिना किसी जनाधार के अपने दम पर पंजे का झंडा बुलंद करना वास्तव में यह सिद्ध करता है की राजनीति में ऐसे युवाओं को मौका अवश्य मिलना चाहिए।
बात कर रहे हैं युवा नेता दीपांकर सिंह की ।
जिले के युवा पीढ़ी के उभरते नेता ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य नवानगर, एनएसयूआई के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य रहे,यूथ कांग्रेस के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहे दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपांकर सिंह को बैंगलोर (कर्नाटक) में चल रहे युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासम्मेलन में "बेहतर भारत की बुनियाद " कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश यूवक कांग्रेस मध्य का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सफलतम कार्यकाल के लिए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और यूवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय मंच से गुरुवार को सम्मानित किया गया।
कांग्रेस के लिए विगत एक दशक से कांग्रेस के लिए किए जा रहे संघर्ष और सहयोग के लिए दीपांकर सिंह को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है की कांग्रेस के लिए ऐसे युवा जुझारू नेताओं की आवश्यकता है । कांग्रेस एक पार्टी नही एक विचार है कांग्रेस का उद्देश्य सत्ता नही बल्की जनसेवा है था और रहेगा।
दीपांकर सिंह ने इस राष्ट्रीय स्तर के मंच से सम्मानित होने पर कांग्रेस पार्टी और अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मैं लगातार कांग्रेस का झंडा अपने जिले और प्रदेशमे उठाए हुए हूं जो मेरे लिये गर्व की बात है।कांग्रेस को मैं एक दल नही बल्कि अपनी मां की तरह मानता हूं । मेरा प्राण है की मैं आजीवन अपने क्षेत्र की जनता और राष्ट्रीय पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए ही कार्य करता रहूंगा ।
मैं इस सम्मान के लिए कांग्रेस दल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जो को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
उक्त आशय की जानकारी दूरभाष से युवा नेता पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस यूपी दीपांकर सिंह ने दूरभाष से दी है।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know