जौनपुर। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में गुडवत्ता से किया जा रहा खिलवाड़

बिना रिंग बनाए घटिया स्तर के सामग्री से की जा रही ढलाई

जौनपुर। निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। बिना रिंग बनाए पुरानी सरिया डाल कर सीधे ढलाई की जा रही है, घटिया स्तर के सामग्री इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर आधा दर्जन निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों पर मामला दर्ज हुए ज्यादा दिन नहीं बीते लेकिन अभी भ्रष्टाचार रुक नहीं रहा है। मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन बॉयज हॉस्टल के बीम की ढलाई चल रही है। जिसमें कोई रिंग नहीं बनाया गया, कोई सांचा नहीं बनाया गया। सीधे कंक्रीट व घटिया स्तर का सीमेंट व बालू लगाकर उसमें सीधे पुरानी लोकल सरिया डालकर ढलाई की जा रही है मामले की जानकारी होने पर काम का ठीकरा कारीगरों पर मिस्त्री पर मजदूरों पर फोड़ दिया गया। सूत्रों की माने तो अधिकतर बिल्डिंगों में इसी तरह के सामग्री का प्रयोग किया गया है। जबकि कागजों में उसका भी कार्य योजना दिखाई गई है। अगर इसी तरह के बीम ढलते रहे तो कभी भी गिर सकते हैं। इसके पहले भी मेडिकल कॉलेज का पोर्च निर्माण ढलाई के एक माह बाद गिरा था जिस पर घटिया समाग्री से निर्माण कराने का खुलासा हुआ था। मामले पर निर्माण एजेंसी की खूब किरकिरी हुई थी। इस तरह की घटिया सामग्री का प्रयोग कई भवनों में प्रयोग किए जा रहे हैं। जो रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
इसकी जांच कारने  की आवश्यकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने