काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में राजा राममोहन राय छात्रावास के छात्रों ने अव्यवस्था का आरोप लगाकर गुरुवार को धरना शुरू कर दिया। कुलपति आवास के बाहर छात्रों का कहना था कि वार्डेन उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। समय से भोजन नहीं मिल पा रहा है। साफ पानी भी नहीं मिल रहा है।छात्रों ने वार्डेन को हटाने की मांग। कहा कि चार महीने पहले भी विरोध दर्ज कराया था, तब आश्वासन मिला था लेकिन मांगों पर विचार नहीं किया गया। पहले 500 की संख्या पर दो मेस चलते थे। हमने एक और मेस की मांग की थी, लेकिन बढ़ाने की बजाय एक मेस को बंद कर दिया गया। वार्डेन का रवैया भी ठीक नहीं है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
बीएचयू के हॉस्टल में नहीं मिल रहा भोजन-पानी, छात्रों ने घेरा कुलपति आवास,
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know