*गुप्तार घाट से हटाये जा रहे दुकानदारों के लिए नगर विधायक ने की बैठक*
स्थल चयनित कर दुकान बना कर देने के लिए प्रशासन को दिए निर्देश
अयोध्या- शहर के गुप्तार घाट पर हटाया जा रहे दुकानदारों ने गत दिनों नगर विधायक को ज्ञापन सौंपा था जिस पर विधायक वेद गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह से मिलकर वार्ता की थी,उसी क्रम में आज अयोध्या विधायक के साथ प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र सिंह व अधिकारियों का दल मौके पर यथास्थिति से अवगत होने के लिए गुप्तार घाट का भ्रमण किया।
तत्पश्चात वहां से हटाये जा रहे सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का प्रयास किया गया, जिस के क्रम में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए गुप्तार घाट पर दो-तीन स्थलों का चयन किया गया।
इस पर प्राधिकरण प्रशासन को श्री गुप्ता ने सुझाव दिया की इस पर दुकान निर्मित कर वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी अपना व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को दुकान बना कर दी जाए। बैठक में लगभग 15 दुकानदारों का चयन किया गया जो कि यहां कई वर्षों से पकौड़ी, नास्ते आदि की दुकान लगाकर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व निषाद समाज व दुकानदारों ने नगर विधायक को भारी आक्रोश के साथ ज्ञापन सौंपा था और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था ज्ञापन में कहा गया था कि हम बरसों से नदी किनारे बसते रहे हैं और अपना व्यवसाय चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं वह साथ ही साथ नदी में होने वाली दुर्घटनाओं में सभी की मदद करके काफी जान भी बचा चुके हैं। इसलिए हमें यहां से हटाया ना जाए और हटाने पर हमें अनियंत्रित दुकान देकर अपना व्यवसाय करने की इजाजत दी जाए।
नगर विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम से वहां से हटाये जा रहे दुकानदारों व निषाद समाज ने विधायक की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया है।
बैठक में नगर विधायक के साथ प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र सिंह , मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, राम मिलन निषाद, व बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगों सहित दुकानदार रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know