जौनपुर। जिलाधिकारी ने बोलबंम कांवरिया संघ के शोभायात्रा को लेकर किया निरीक्षण
श्रावण मास एवं काँवड़ मेला के दृष्टिगत शिव भक्तों तथा कांवरियों एवं जनहित में जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिसका मोबाइल नंबर 9454417117 एवं दूरभाष नंबर 05452- 260666 स्थापित किया गया है।
जौनपुर। श्रावण मास में बोलबंम कॉवरिया संघ द्वारा निकाले जाने वाले भव्य शोभायात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज झा ने शहर में एसटीपी के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह को निर्देशित किया कि 12 जुलाई को निकलने वाली शोभायात्रा के दृष्टिगत सड़क पर पड़ी अतिरिक्त मिट्टी को हटा दिया जाए और शोभायात्रा के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले गड्ढो की अच्छे से बैरिकेडिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से पहले रास्ते मे पड़ने वाले तीनो गड्ढो को बंद करके सड़क को मोटरेबल कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया गया कि शोभायात्रा वाले रूट का निरीक्षण करे कि कहीं भी लटके हुए तार न मिले। उन्होंने यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला को निर्देश दिया कि शोभायात्रा सहित अन्य दिनों में यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। आम जनमानस को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। समस्त ई.ओ. को निर्देश दिया कि नियमित रुप से साफ-सफाई की जाए, शहर में गंदगी न रहे।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजू सिंह, नमामि गंगे के जेई योगेश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण के साथ बोलबंम कांवरिया संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू, सुभाष गर्ग,विमल सिंह, संजीव चौरसिया, मनीष सेठ उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री राम अक्षयबर चौहान ने अवगत कराया है कि श्रावण मास एवं काँवड़ मेला के दृष्टिगत शिव भक्तों तथा कांवरियों एवं जनहित में जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका मोबाइल नंबर 9454417117 एवं दूरभाष नंबर 05452- 260666 स्थापित किया गया है। किसी व्यक्ति को यदि कोई समस्या हो तो उक्त दूरभाष नंबरों पर प्रशासनिक/पुलिस/ चिकित्सा अथवा अन्य विभागीय व्यवस्था हेतु सूचित कर सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know