औरैया // रेलवे ओवरब्रिज से पहले फफूंद चौराहे पर हाइट गेज लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सर्वे किया इस दौरान पहुंचे व्यापारियों ने हाइट गेज न लगाने की मांग की बुधवार को अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव दिबियापुर पहुंचे यहां पर तीनों अधिकारियों ने हाइट गेज लगाने के स्थान का चयन करने के लिए सर्वे किया प्रशासन का मानना है कि 24 जुलाई को नहर पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगा दिए गए हैं अब बड़े वाहन नहर पुल से नहीं गुजर पाएंगे ऐसे में अन्य जनपदों से आने वाले बड़े वाहन रेलवे ओवरब्रिज से नहर पुल के बीच संकरे रास्ते में आकर फंस सकते हैं सर्वे की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, अजय गुप्ता लकी ,संजीव गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, कमालुद्दीन, कुलदीप राजपूत, ओम जी पोरवाल आदि व्यापारी पहुंच गए व्यापारियों ने मांग की कि फफूंद चौराहे और रेल ओवरब्रिज के बीच में हाइट गेज न लगाया जाए इससे भगवती गंज क्षेत्र का व्यापार चौपट होगा बड़े वाहनों से यहां दुकानों तक गिट्टी, सरिया, सीमेंट, मौरंग आदि नहीं पहुंच पाएगा, दो दिन पहले नहर पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगने के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी फफूंद चौराहे के पास हाइट गेज लगाने पहुंचे थे काफी संख्या में इकट्ठा हुए व्यापारियों ने विरोध जताते हुए हाइट गेज नहीं लगने दिया था पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया कि जल्द ही स्थान चयन कर लगाया जाएगा, नहर पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगने के बाद रास्ता और संकरा होने के कारण अब जाम तेजी से लगना शुरू हो गया लोगों का कहना है कि निकलने की जल्दबाजी में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते इससे बार बार जाम लगता है बुधवार सुबह से दोपहर तक कई बार वाहन सवार एवं पैदल राहगीर कई बार जाम में फंसे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि नहर पुल पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस रहती है सख्ती से यातायात नियमों का पालन कराके जाम से निजात दिलाई जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने