इतिहास रचने आएंगे पीएम
मोदी, स्वागत
को गोरक्षनगरी बेकरार
शुक्रवार दोपहर बाद
गोरखपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राज्यपाल श्रीमती आनंदी
बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अगवानी
गीता प्रेस के शतब्दी वर्ष
समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम, राज्यपाल व सीएम
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से
वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
गोरखपुर रेलवे स्टेशन
रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर, 6 जुलाई।
सनातन साहित्य के प्रकाशन की वैश्विक ख्याति वाली संस्था गीता प्रेस के शताब्दी
वर्ष के समापन समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
ऐतिहासिक स्वागत करने को गोरक्षनगरी पूरी तरह से तैयार और बेकरार है। गीता प्रेस
पहुंचकर पीएम मोदी एक नया इतिहास भी रचेंगे। किसी भी प्रधानमंत्री का यह गीता
प्रेस में प्रथम आगमन होगा। गोरखपुर दौरे पर पीएम मोदी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत
एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही उनके द्वारा 693 करोड़
रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री शुक्रवार (7 जुलाई)
को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ उनकी अगवानी के लिए पहले से गोरखपुर में रहेंगे। गोरखपुर आगमन पर
मुख्यमंत्री सबसे पहले गीता प्रेस पहुंचेंगे। यहां आयोजित शताब्दी वर्ष के समापन
समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। पीएम मोदी गीता प्रेस में
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे। साथ ही उनके
हाथों श्री शिव महापुराण के आर्ट पेपर पर प्रकाशित रंगीन चित्रमय विशिष्ट अंक का
विमोचन भी होगा।
गीता प्रेस के कार्यक्रम
के बाद पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह वाया अयोध्या गोरखपुर
से लखनऊ तक चलने वाली तीव्र गति व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत
एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशन के
कायाकल्प वाली रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। रिमॉडलिंग का यह प्रोजेक्ट
हाईटेक आधुनिकता और विरासत का संगम बनेगा। 693 करोड़
रुपये की इस परियोजना की पूर्णता के बाद गोरखनाथ मंदिर, गीता
प्रेस का अक्स लिए स्टेशन का यह भवन अंदर एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाओं से
युक्त होगा।
-----------------
काशी में पीएम मोदी करेंगे
योजनाओं की बरसात, जनता बरसाएगी फूल
- वाराणसी
में प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम करेगी जनता
- पहली बार
सावन में वाराणसी आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- काशी
सहित पूरे पूर्वांचल पर करेंगे 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की बरसात
- वाराणसी
में पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे जनसभा, उमड़ेगी 50 हजार
जनता
वाराणसी, 06 जुलाई।
सावन में पहली बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री पूर्वांचल के लोगों के लिए योजनाओं की
बरसात लेकर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काशी की जनता
पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत अभिनंदन करेगी। वाराणसी से 2024 के
चुनाव का आगाज करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ यहां वाजिदपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही दोनों नेता
श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री
7
जुलाई को दोपहर में दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस मौके पर काशी ही नहीं
बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए प्रधानमंत्री 12110. 24 करोड़ की
29
योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम और सीएम को सुनने सभी
आठों विधानसभा से जुटेगी जनता
भाजपा काशी क्षेत्र
अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पत्रकारवार्ता में बताया
कि पीएम मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद करीब 3 बजे
वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान
वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी आयुष्मान भारत, पीएम
स्वनिधि योजना,
पीएम
आवास के लाभार्थियों से बात करेंगे और मंच से उनको प्रमाणपत्र, आवास की
चाभी और आयुष्मान कार्ड का प्रतिरूप प्रदान करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी अपनी
जनसभा में डबल इंजन सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे।
जनसभा में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार की
संख्या में जनता के आने की बात कही जा रही है।
टिफिन बैठक में देंगे जीत
का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शुक्रवार शाम को बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक भी
करेंगे। टिफिन बैठक में भाजपा के सभी विधायक, विधान
परिषद् सदस्य,
ब्लॉक
प्रमुख, जिला
पंचायत अध्यक्ष,
महापौर, नगर निगम
के सभी 63
पार्षद, नगर
पंचायत गंगापुर के पार्षद सहित 120 पदाधिकारी शामिल होंगे। ये बैठक बरेका गेस्ट
हाउस में होगी। पीएम मोदी इस बैठक में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी 80 सीट
जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे। वहीं 8 जुलाई
को प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं। कयास लगाये जा रहे हैं
पीएम काशी में चल रही विकास की गतिमान परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
पहले भी कई बार प्रधानमंत्री वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर
चुके हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित
होने वाली परियोजनाएं (करोड़ में)
1-डेडिकेटेड
फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का
निर्माण--6762
2-औड़िहार-जौनपुर
सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण--366
3- औड़िहार-गाजीपुर
सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण -387
4-औड़िहार-भटनी
सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण-238
5- राष्ट्रीय
राजमार्ग 56
के वाराणसी-जौनपुर खण्ड का चार लेन चौड़ीकरण--2751.48
6-लोक
निर्माण विभाग की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण--49.79
7-सिपेट
करसड़ा में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का स्थापना कार्य--46.45
8- काशी
हिन्दू विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल (जी+10) का
निर्माण--50
9-राजकीय
आश्रम पद्धति विद्यालय, तरसड़ा, वाराणसी
में आवासीय भवनों का निर्माण-2.89
10-थाना
सिंधौरा में आवासीय भवनों का निर्माण-5.89
11-फायर
स्टेशन पिण्डरा में आवासीय भवनों का निर्माण-5.2
12-भुल्लनपुर
पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचयन और सड़क कार्य-5.99
13-पुलिस
लाइन वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण-1.74
14-मोहन
कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन का कार्य-15.03
15-रमना में
सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र-2.2
16-दशाश्वमेध
घाट पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी का शुभारंभ--0.99
17- वाराणसी
शहर में डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल का स्थापना कार्य-3.5
18-एनडीडीबी
मिल्क प्लांट,
रामनगर
में बायो गैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र-23
19-मौनी
बाबा आश्रम घाट,
गौरा, वाराणसी
का पुनर्विकास-3.
43
प्रधानमंत्री द्वारा
शिलान्यास होने वाली 10 परियोजनाएं (करोड़ में)
1-व्यास
नगर- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण-525
2-जंसा-रामेश्वर
मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण-78 . 41
3- बाबतपुर-
चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन
आरओबी का निर्माण-51. 39
4-मोहनसराय-अदलपुरा
मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन
आरओबी का निर्माण-42.22
5-लोक
निर्माण विभाग की 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण-82.43
6-जल जीवन
मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य-555. .87
7-मणिकर्णिका
घाट का पुनर्विकास कार्य--18
8 -हरिश्चन्द्र
घाट का पुनर्विकास का--16.86
9-वाराणसी
के 06
घाटों (आर.पी.घाट, अस्सी घाट, शिवाला
घाट, केदार
घाट, पंचगंगा
घाट और राज घाट) पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण--5. 70
10-सिपेट
परिसर करसड़ा में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण -13. 78
-----------------------
पहले यूपी प्रश्न प्रदेश
था आज उत्तम प्रदेश है : सीएम योगी
- मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
द्वारा चयनित कुल 1148 पदों के नियुक्ति पत्र वितरित किए
- सीएम
बोले, अभ्यर्थियों
के चेहरे की चमक बता रही मेहनत से हासिल की नौकरी
लखनऊ, 6 जुलाई:
प्रदेश के युवाओं को रोजगार और उन्हे सरकारी नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध योगी
सरकार ने गुरुवार को लोकभवन में मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं
प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र
वितरित किये। इन पदों में 587 पद सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक), 217
उपनिरीक्षक (गोपनीय), 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पद शामिल हैं। योगी
सरकार मिशन रोजगार के तहत पिछले 6 वर्षों में अब तक प्रदेश के युवाओं को साढ़े
पांच लाख से अधिक सरकारी नौकरी दे चुकी है, जबकि
अकेले यूपी पुलिस विभाग में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती की गयी, जिसमें
मृतक आश्रित के रूप में 2500 भर्तियां अतिरिक्त की गयीं। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 35
नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
आज भर्ती प्रक्रिया में
कोई नहीं लगा सकता भाई भतीजा वाद का आरोप
मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा
कि पिछले 6
वर्षों में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया को शुचिता, पारदर्शिता
और निर्धारित आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए पूरा किया गया है। इन नियुक्तियों
में कोई प्रश्न नहीं खड़ा कर सकता है और न ही भाई भतीजे वाद का आरोप लगा सकता है।
वर्ष 2017
से पहले जहां उत्तर प्रदेश प्रश्न प्रदेश था, वहीं
पिछले 6
वर्षों में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि समारोह में
जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं उनके चेहरे की चमक बता
रही है कि उन्होंने मेहनत की थी और अपने अभिभावकों की तमन्ना को पूरा करते हुए
उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा
बनना आज हर एक नौजवान के लिए गौरव की बात होगी क्योंकि आज जब देश और दुनिया में
प्रदेश की बात होती है तो उत्तर प्रदेश पुलिस के अच्छे कार्यों की सराहना होती है।
पिछले 6
वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती प्रक्रिया को ही नहीं आगे बढ़ाया गया है
बल्कि 3 गुना
ट्रेनिंग क्षमता को भी बढ़ाया गया है। पहले जहां प्रदेश में साइबर थाने केवल दो थे, आज हर
रेंज में एक साइबर थाना है। वहीं हर जनपद में इसे स्थापित करने की कार्यवाही चल
रही है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए शुरू
हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम आज पूरे देश में लागू हुआ है। इसी के तहत यूपी पुलिस में
अलग-अलग पदों पर 22500 से अधिक महिला कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिये
गये। इतना ही नहीं प्रोन्नति बोर्ड ने 1,29,000 से अधिक प्रमोशन की कार्रवाई को
भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है, जो वर्तमान में भी प्रचलित है। वहीं 62 हजार से
अधिक पुलिसकर्मी की भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में संचालित है, जिसे
टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए पूरी ईमानदारी से संपन्न कराया जाएगा।
आज किसी पुलिसकर्मी को
बोनट पर टांगने का कोई दु:साहस नहीं कर सकता
सीएम योगी ने कहा कि आज
उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणाएं बदली हैं। उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ
इंजन के रूप में अपनी एक नई भूमिका के साथ सामने आया है। इस परसेप्शन को बदलने में
सबसे अहम भूमिका उत्तर प्रदेश पुलिस की रही है। प्रदेश में आज कानून का राज है।
पिछले 6
वर्षों में प्रदेश में दंगे नहीं हुए हैं, संगठित
अपराध समाप्त हो चुका है, कोई आतंकी घटना नहीं घटित हुई है। यह सब यूपी
पुलिस के बदले स्वरूप को दर्शाता है। वहीं अगर वर्ष 2017 से पहले
की बात की जाए तो उस समय पुलिसकर्मी भी असुरक्षित थे। यह लखनऊ का वही हजरतगंज है
जहां डिप्टी एसपी को कार के बोनट में टांग करके ले जाने का दुस्साहस हुआ था, लेकिन आज
ऐसा कोई दुस्साहस नहीं कर सकता है। आज उसे मालूम है कि अगर वह करेगा तो फिर क्या
स्थिति होगी। पहले पर्व और त्योहार आते ही लोगों के मन में भय व्याप्त हो जाता था।
इसमें भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थिति और खराब हो जाती थी। वहीं आज सारे
त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं। आज रामनवमी हो, ईद हो या
बकरीद सड़क पर न तो नमाज होती है और न ही हनुमान चालीसा का पाठ होता है। आप सभी ने
देखा होगा कि सरकार द्वारा प्रदेश में धार्मिक स्थलों से माइक हटाने का निर्णय
लेते ही सभी धार्मिक स्थलों से स्वत: माइक हटा दिये गये। मात्र एक हफ्ते के अंदर 1,20,000
से अधिक माइक धर्म स्थल से उतारे गये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
प्रदेश में हर सामान्य नागरिक, व्यापारियों और महिलाओं के मन में सुरक्षा का
भाव है। ऐसे में इस विश्वास को और मजबूत करने के लिए पुलिस फोर्स को टेक्नोलॉजी से
जोड़ा जा रहा है। इसके लिए जोनल स्तर पर फॉरेंसिक लैब स्थापित की जा चुकी है।
प्रदेश में पहले यूपी पुलिस एंड फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में पाठ्यक्रम इस सत्र में
प्रारंभ होने जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में गोरखपुर में बने दो मॉडल
थानों का उद्धाटन हुआ है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के
अनुरूप उसे वर्टिकल बनाया गया है। इन थानों के हर कमरे में एसी लगा हुआ है। प्रदेश
के थानों में सीसीटीवी लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। वहीं 17 नगर
निगमों में सेफ सिटी के तहत जोर शोर से काम किया जा रहा है ताकि सीसीटीवी में हर
हरकत कैद हो जाए। इससे यहां पर कोई भी चैन स्नैचिंग, डकैती और
लूट का दु:साहस नहीं कर पाएगा।कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट
मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी
विजय कुमार, डीजी
स्पेशल प्रशांत कुमार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष
रेणुका मिश्रा आदि उपस्थित थे।
--------------
भारत और भारतीयता के लिए
समर्पित था डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं
जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
सीएम योगी ने कहा- भारत की
एकात्मता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा
बोले सीएम- प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार को आगे बढ़ाया जा रहा है
6 जुलाई, लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन भारत
और भारतीयता के लिए समर्पित था। भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए उनके द्वारा
किए गए बलिदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा। उन्होंने कहा कि वह भारत के उद्योग और
खाद्य नीति के मार्गदर्शक थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डॉक्टर
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार को आगे
बढ़ाया जा रहा है।
सीएम योगी गुरुवार को
पार्क रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर श्यामा
प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्र
भारत की पहली सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चलना शुरू किया तो उन्होंने कैबिनेट
से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
सीएम योगी ने कहा कि
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सरकार से मतभेद उस समय भी देखने को मिले था, जब
तत्कालीन नेहरू सरकार ने भारत के संविधान में जबरन अनुच्छेद 370 जोड़कर
देश की संप्रभुता और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया था। उसका श्यामा
प्रसाद मुखर्जी ने जमकर विरोध किया था। उस समय उन्होंने नारा दिया था एक देश के दो
प्रधान, दो
विधान और दो निशान नहीं चलेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान देशभक्त, प्रखर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रख्यात शिक्षाविद थे। आजादी के आंदोलन में
उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मात्र 33 वर्ष की
आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में शिक्षा क्षेत्र अनेक
उल्लेखनीय कार्य किए। आजादी के पूर्व बंगला में आई अकाल की त्रासदी के समय
उन्होंने मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
सीएम योगी ने कहा कि भारत
के प्रति डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
नेतृत्व के प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। 1952-1953 से चली
आ रही त्रासदी अनुच्छेद 370 को प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2019 को
समाप्त किया गया और जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। आज
जम्मू और कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
कार्यक्रम में उप
मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भारतीय
जनता पार्टी के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
-------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know