पन्ना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) का परिवहन करने वाले एवं पूर्व में दर्ज 01 अन्य प्रकरण में फरार 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 08 किलो मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 20 हजार रूपये का जप्त
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों की विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थानो में लगातार कार्यवाहिया की जा रही हैं । इसी तारतम्य में पूर्व में थाना अमानगंज में दिनांक 01/04/2023 को मुखबिर सूचना के आधार एक सफेद रंग की टोयोटा कंपनी की एटिओस कार में अधिक मात्रा में गांजा लेकर जा रहे 02 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) 44 पैकिट वजनी करीब 50 किलो0 400 ग्राम कीमती करीब 6,55,200 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त कार कीमती करीब 10 लाख रुपये की जप्त की जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध थाना अमानगंज में एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्रमांक 101/23 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । मामले की विवेचना दौरान आरोपियों ने पूँछताछ पर पुलिस टीम को बताया कि घटना दिनांक को 02 अन्य व्यक्ति एक अलग सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से हम लोगो के साथ पीछे-पीछे चल रहे थे जो पुलिस को देखकर भाग गये हैं । पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से मामले में जप्त कार मालिक के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही आरोपियों द्वारा बताया गया कि वो उड़ीसा से एक व्यक्ति के यहाँ से मादक पदार्थ (गाँजा) लेकर छतरपुर निवासी एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ (गाँजा) पहुँचाने वाले थे । पुलिस टीम द्वारा मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बताये अनुसार गिरफ्तार शुदा 02 आरोपियों के अतिरिक्त मादक पदार्थ (गाँजा) का अवैध व्यापार एवं परिवहन करने वाले 05 अन्य व्यक्तियों को भी मामले में आरोपी बनाया गया । पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों में से 03 आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर अलग-अलग दिनांक को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा मामले में शेष 02 अन्य आरोपियों की तलाश पतारसी संभावित स्थानो पर लगातार की गई । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के एक आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा बड़ामलहरा, बिजावर एवं छतरपुर तरफ लगातार आरोपी का पीछा करते हुये पकडने का प्रयास किया गया । आरोपी को जैसे ही पुलिस टीम के पीछा किये जाने की जानकारी लगी तो आरोपी अपनी कार छोडकर मौके से भागने में सफल हो गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी द्वारा प्रयोग की गई कार को जप्त किया गया है । दिनांक 04/07/23 को मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार चल रहे 01 अन्य आरोपी को अमानगंज में कटनी से आ रही बस से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से मिले 01 सूटकेश को खोलने पर सूटकेश के अन्दर 09 पैकेट में कुल 08 किलो मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 20 हजार रूपये का मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तार शुदा 01 आरोपी एवं पूर्व के मामले में फरार आरोपी के विरूद्ध पृथक से एन डी पी एस एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है । मामले में विवेचना जारी है ।
उपरोक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ (गाँजा) के परिवहन एवं अवैध व्यापार में संलिप्त सभी आरोपियों की संपूर्ण जानकारी एकत्रित करते हुये अवैध व्यापार हेतु आरोपियों द्वारा निर्मित की गई 07 आरोपियों की मानव श्रृंख्ला को ध्वस्त करते हुये प्रकरण में मादक पदार्थ (गाँजा) का परिवहन एवं अवैध व्यापार करने वाले कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रकरण में 01 आरोपी फरार है जिसे जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जावेगा ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उ नि डी पी मिश्रा, सउनि राघवेन्द्र प्रधान, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. मुकेश सोनी, शिवम शर्मा, रज्जाक खान, रामसोहवन पटेल आर. हेमन्त कौरव, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू, आनंद विशेष योगदान रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know