संवाददाता रणजीत जीनगर
उदयपुर:- जिले  के बेकरिया  वड  मे क्षमता लय फाउंडेशन के द्वारा 6 दिन के लिए बच्चों के सिखने के मेले की शुरुआत प्रोगाम मैनजर प्रकाश  मेनारिया के निर्देशन में पांच फेलो अरुण ,रणवीर ,पुष्पा ,राकेश और रक्षा के द्वारा  पांच  स्टूडियो चलाये गये वे इस प्रकार थे स्टूडियो बोर्ड गेम्स,चित्रकला , नाटक ,सिलाई , संगीत, इन पांचों  स्टूडियो के  माध्यम से बच्चों को परिचित करवाना तथा उन की  रूचि और जिज्ञासा के माध्यम से इनमें उनकी जानकारी प्राप्त कर उनमें सीखने के कौशल विकसित करना था  और पांचवे  दिन  बच्चों और  फेलो के द्वारा मेले के  प्रदर्शनी के  लिए बच्चों और फेलो के  द्वारा  समुदाय मे लोगो के घर जाकर आमंत्रण पत्र के माध्यम से  अंतिम दिन के  लिए अभीभावक को विद्यालय मे स्टूडियो से परचित करवाना , शिक्षा संवाद , बच्चों के कौशल के बारे मे, विद्यालय मे प्रवेश हेतु जानकारी देना    इसके साथ ही  विद्यालय के अध्यापकों  दिलीप,रूपलाल, कपिल के द्वारा भी इस में पूर्णता सहयोग प्राप्त हुआ !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने