जिला अधिकारी ने तालाब बघेल का किया निरीक्षण
बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट ) । शासन के दिशा निर्देशों के तहत नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत तालाब बघेल का किया बहराइच जिला अधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान तालाब बघेल के चारों तरफ जाकर स्थिति का जायजा लिया, तथा तालाब के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी लिया। जहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि तालाब बघेल से टेड़ी नदी निकली है, और इस तालाब में कई नालों का पानी भी आता है ।तालाब बघेल के सुंदरीकरण के लिए साथ में आए हुए अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा इस बीच बहराइच जिला अधिकारी ने लगे, बासों की प्रजाति के बारे में भी जानकारी लिया बांस का पौध नदियों के किनारे लगाए जाने का भी निर्देश दिया। वहां पर बने हुए वाचिंग टावर को भी देखा, इसकी मरम्मत के लिए अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया, इसके बाद वनविभाग के द्वारा लगाए गए नर्सरी का भी निरीक्षण किया, और लगाए गए बांस के पौधों के बारे में भी जानकारी लिया। वह समुचित उत्तर नहीं दे पाए, इसके, बाद, पत्रकारों से मुखातिब होती हुई डीएम बहराइच ने बताया कि तालाब बघेल के सुंदरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, तालाब बघेल के विकास का कार्य मनरेगा से होगा या नहीं यह भी देखना था शासन से अन्य योजनाओं के तहत इसका विकास करवाया जाएगा।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेशकुमार, तहसीलदार मुकेश शर्मा, थाना अध्यक्ष पयागपुर श्यामदेव चौधरी, खंड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पांडे, वन क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र त्रिपाठी, योगेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know