कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर दो दिवसीय लमही महोत्सव की शुरुआत आज से हो गई। मुंशी प्रेमचंद के की जन्मस्थली वाराणसी के लमही सहित शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित है। रविवार को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से संत अतुलानंद कोइराजपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई।सोमवार को लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद स्मारक और भवन में पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया है। शहर भर के साहित्यकार और गणमान्य लोग कथा सम्राट को नमन करेंगे। इसके बाद रामलीला मैदान व स्मारक पर सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला शुरू होगी। स्कूली बच्चों के साथ ही सांस्कृतिक संगठनों की मौजूदगी रहेगी। शाम को लमही को दीपों से सजाया जाएगा।मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आयोजित लमही महोत्सव में कथा सम्राट के पात्र जीवंत होंगे। मंत्र, बड़े भाई साहब और बड़े घर की बेटी के साथ ही कठपुतली की नाट्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र प्रभारी डॉ. सुभाष चंद यादव ने बताया कि 31 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से लमही के रामलीला मैदान में होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know