औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अछल्दा के थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जा, पट्टा आदि पर कब्जे, वाद-विवाद, चकरोड, खड़ंजे आदि के मामले अधिक रहे सुनवाई के दौरान दर्ज 18 शिकायतों में चार का मौके पर निस्तारण किया गया अफसरों ने निर्देश दिए कि शिकायतों को त्वरित निस्तारण करा कर न्याय दिया जाए जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि प्राप्त हुई शिकायतों का मौके स्थल पर जाकर निरीक्षण करें तथा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। उन्होंने कहा कि जो भी दाखिल खारिज के मुकदमे हो उन्हें नियमानुसार कार्रवाई कर निर्धारित समय में निस्तारित कराएं इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना अछल्दा के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर कक्ष, माल-खाना कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को अनावश्यक सामग्री की नीलामी कराने के निर्देश दिए शनिवार को अजीतमल कोतवाली में थाना दिवस आयोजित किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी श्रीमती संध्या शर्मा व क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं थाना दिवस में 13 शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। थाना दिवस में कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान, एसएसआई गंगा, राजस्व की टीम कानूनगो, लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने