🖌️🖌️🖌️
अयोध्या - सरयू का जल स्तर बीते 24 घंटे में तेजी से बढ़ा है। इसी तरह अगर जल स्तर में बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही यह डेंजर लेवल तक पहुंच जाएगी। घाट के किनारे की सीढ़ियां धीरे-धीरे नदी में समाने लगीं हैं। केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों के मुताबिक बीते 29 जून को जल स्तर 90.750 मीटर था। लेकिन पहले एकाएक बढ़ने वाला जल स्तर धीरे- धीरे कम होने लगा। अब एक बार फिर सोमवार को जल स्तर बढ़कर 90.950 मीटर हो गया है। मंगलवार को जलस्तर बढ़कर 91.270 मीटर हो गया। उन्होंने बताया कि सरयू का डेंजर लेवल 92 .730 मीटर है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know