जलालपुर ,अंबेडकर नगर। बुधवार को मुहर्रम का चांद नजर आते ही नगर व क्षेत्र में मजलिसों का दौर शुरू हो गया। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म मनाने के लिए इमामबाड़ों व दरगाहों सहित अन्य स्थलों में फर्श -ए-अजा बिछा दी गई है।सवा दो माह इमाम को अपना मेहमान बनाने के लिए शिया समुदाय के घरों में अजाखाने सजा दिए गए हैं। कर्बला के शहीदों को पुरसा देने को हर कोई आंसुओं के साथ इस्तकबाल -ए-अजा के लिए बेकरार है।
मुहर्रम का चांद नजर आने के एक दिन पूर्व ही से शिया बाहुल्य क्षेत्रों में मजलिस -मातम की आवाज गूंजने लगी। खुशियों को भूल इमाम के अजादार सियाह लिबास धारण कर कर्बला के ग़म मे डूब गए। जाफराबाद,उस्मान पुर, नगपुर, सहित अन्य इलाकों में अजादारो ने अपने घरों की छतों पर काले झण्डे लगा दिए हैं। मुहर्रम के शुरू होते ही जाफराबाद स्थित छोटी इमाम बारगाह व बड़ी इमाम बारगाह में बुधवार की रात्रि से सिलसिलेवार मजलिसों का दौर शुरू हो गया। पहली मुहर्रम से 12वीं मुहर्रम तक इमाम बाड़ों में चलने वाली मजलिसों में अजादारो का हुजूम उमड़ने लगा है। मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इब्ने अली जाफरी ने मुहर्रम के मद्देनजर नगर व क्षेत्र में बिजली सप्लाई व पालिका परिक्षेत्र में स्वच्छ पेयजलआपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने की प्रशासन से मांग की है।तहसील क्षेत्र के सोनगांव, भीखपुर, हुसैनपुर,कांदीपुर समेत अन्य इलाकों में मजलिसों का दौर शुरू हो गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने