सनराइज ग्रीन में वृहद वृक्षारोपण
सावन के मध्यनज़र सनराइज ग्रीन में टीम प्रथम के द्वारा पिछले तीन वर्ष की भांति 300 से अधिक तुलसी की पौध का वितरण रेसिडेंट्स को किया गया जिसमे पहले से ही एक गूगल फॉर्म के माध्यम से परिमाण संकल्प लिया गया था, वही कई रेसिडेंट्स ने स्वैच्छिक रूप से शनिवार की सुबह सोसाइटी के बहार की ग्रीन बेल्ट पर 5 दर्जन से अधिक पोधो का वृक्षारोपण भारत विकास परिषद् के साथ किया और साथ ही पोधो की देखभाल का भी संकल्प लिया,
इस अभियान में टीम प्रथम की और से उज्जवल त्रिपाठी, अरविन्द सिंह और गुरप्रीत सिंह का विशेष योगदान रहा, जबकि AoA की तरफ से सुचित सिंघल, गजेंद्र रावत, अनुपमा त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा ने श्रम योगदान के साथ साथ अभियान में सहभागी रहे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know