उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी छात्रों को 
मिला सर्टिफिकेट 




 बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज रूपईडीहा एनसीसी वर्ष 2020-23 सत्र के कैडेट्स ने इस वर्ष एनसीसी की "सी" सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर दिविशा श्रीवास्तव, अंडर ऑफिसर पारुल मिश्रा ने अल्फा ग्रेड प्राप्त किया, और अंडर ऑफिसर आदर्श कुमार मिश्रा, सर्जेंट आराधना अवस्थी, कैडेट सीमा पाठक, कैडेट आरुषि सोनी, कैडेट अर्पित सुंदरम, कैडेट विपिन कुमार ने भी अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करके सर्टिफिकेट प्राप्त किया। 51 यू.पी. बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल अरविंद प्रताप पटवाल ने अल्फा ग्रेड लाने पर कैडेट्स को सर्टिफिकेट देकर उनकी प्रशंसा की, और कैडेट्स को उनके उज्वल भविष्य के लिए बधाई दीं। लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ. हरिश्चन्द्र, सेक्रेटरी डॉ. यशपाल और एनसीसी ऑफिसर डॉ. अली अफ़रोज़ ने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कैडेट्स को एनसीसी "सी" सर्टिफिकेट का महत्व भी समझाया जिससे कैडेट्स आगे चल कर अपनी एनसीसी में प्राप्त की गई ट्रेंनिग और शिक्षा का उपयोग देश की सेवा के प्रति कर सके। कॉलेज सेक्रेटरी डॉ. यशपाल ने बताया कि कॉलेज में एनसीसी के नए सत्र की भर्ती जल्द ही आरंभ होने वाली है। जिसमें भर्ती होकर विद्यार्थी अपने मानसिक और शारीरिक विकास की ओर ध्यान दे सकते हैं। और एनसीसी सर्टिफिकेट का उपयोग अपने भविष्य के लिए भी कर सकते हैं। इसी के साथ एनसीसी और देश के प्रति कैडेट्स को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सुबेदार मेजर राम निवास व सुबेदार गुरनैल सिंह सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने