जौनपुर। अधिवक्ताओं ने मुकदमा दर्ज न होने पर किया हंगामा
जौनपुर। जिले के मछलीशहर तहसील में कार्यरत ग्राम मारूफपुर निवासी अधिवक्ता अंबिका प्रसाद बिन्द का मुकदमा पुलिस द्वारा लिखे नहीं जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील में जमकर हंगामा किया।
अधिवक्ताओं ने बताया की बीते 14 जुलाई को अधिवक्ता के कई दर्जन पेड़ विपक्षी द्वारा काट लिए गए थे। जिसके बाबत अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी से मिलकर अवैध तरीके से किए गए पेड़ की कटाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का आग्रह किया था। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चैरसिया और क्षेत्राधिकारी दोनों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो अधिवक्ता आज आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तहसील का गेट नारेबाजी करते हुए बंद करा दिया और सभी न्यायालय और कार्यालयों में पहुंचकर काफी देर तक हंगामा करते रहे जिसके कारण कामकाज पूरी तरह बाधित रहा। बाद में कोतवाल केके चैबे ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को शांत कराया और तत्काल मुकदमा पंजीकृत किए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अधिवक्ता शांत हुए। अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, दिनेश चन्द्र सिन्हा, जय प्रकाश दुबे, रमेश चंद यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव ,वेद श्रीवास्तव, जेपी चैधरी, रतन गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, अजय सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know