मढ़ेश्वर शिव धाम से प्रारंभ हुई कांवड़ यात्रा का चौमुखनाथ में हुआ समापन
अमिता बागरी जी ने इस यात्रा को सफल बनाने में सभी शिव भक्तों का किया आभार व्यक्त
कावड़ यात्रा पर जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा एवं तिलक वंदन कर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
गुनौर :वर्तमान समय में भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों एवं प्राचीन स्थलों में भगवान शिव के भक्तों द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में कावड़ यात्रा निकाली गई है ,जहां पर शिवभक्तों ने गंगाजल को लेकर तीर्थ स्थलों में पहुंच कर अभिषेक किया जा रहा है। इसी तरह पन्ना जिला के गुनौर विधानसभा अंतर्गत मडे़श्वर शिव धाम से करीब 1 सैकड़ा शिव भक्तों द्वारा गंगाजल लेकर भगवान शिव का पूजन अर्चन कर भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी के निर्देशन में काॅवर यात्रा का आयोजन किया गया ,जिसका शुभारंभ 16 जुलाई को प्रातः गुनौर होते हुए दतन्हा पहुंची जहां पर काॅवर यात्रियों द्वारा रात विश्राम किया गया। इसके उपरांत 17 जुलाई को सुबह से सैकड़ों कावड़ यात्री भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर भजन गायन करते हुए सोमवती अमावस्या के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चौमुख नाथ पहुंचे, जहां पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया ,और मडे़श्वर से लाया गया गंगाजल भगवान शिव को अर्पित किया गया। कांवड़ यात्रा का जगह- जगह स्थानीय ग्रामीणों तथा शिव भक्तों द्वारा फूल माला एवं पूजन अर्चन के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की आयोजक अमिता बागरी द्वारा बताया गया कि यह कावड़ यात्रा पवित्र सावन माह होने के कारण की जा रही है जिससे हमारी विधानसभा सुख समृद्धि ओर प्रगतिशील रहे । भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे, शिव भक्तौं द्वारा शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया और चौमुख नाथ में यात्रा का समापन किया गया जहां पर भंडारा के साथ सभी शिव भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know