*पेड़ लगाओ - पेड़ बचाओ,*
*इस दुनिया को सुंदर बनाओ।*
*#चेंजिंग द वर्ल्ड* *#स्ट्रांगर टुगेदर*
पर्यावरण सेवा सप्ताह के अंतर्गत चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत लायंस क्लब लखनऊ अवध द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई 2023 दिन शनिवार प्रातः 9:00 स्थान होटल रूद्रा इन के परिसर में 100 औषधीय, फलदार व छायादार पेड़ों को लगाया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 2nd VDG डॉ आर सी मिश्रा, PDG विशाल सिन्हा, PDG डॉ मनोज रुहेला, लायन रेहाना हुडा, लायन डॉ मीरा सिंह, लायन पुष्कर राज श्रीवास्तव, लायन हर्ष रिवारी, लायन एस के मुखर्जी, लायन रमेश अरोड़ा, लायन संदीप सचदेवा, लायन दिनेश चंद्रा, लायन विवेक श्रीवास्तव, होटल रूद्रा इन से लायन धनंजय पात्रा, गीता हरैया जी, अनिल सिंह जी, ए के सेठ जी, विरेश प्रताप सिंह जी, शुभम घोष जी, एवं अध्यक्ष लायन वाईपीएस भल्ला, सचिव लायन अरविंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन रजत रस्तोगी आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस शानदार वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए लायन धनंजय पात्रा जी को साधुवाद।
वाईपीएस भल्ला
अध्यक्ष
अरविंद श्रीवास्तव
सचिव
रजत रस्तोगी
कोषाध्यक्ष
*लायंस क्लब लखनऊ अवध*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know