उतरौला बलरामपुर विद्यालयो में प्रवेश कराने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता से तमाम बच्चों का अभिभावक विघालय में अपने बच्चों का एडमिशन नहीं करा पा रहे है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों अस्पताल से लेकर ब्लाकों व डाकघरो का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन जन्म प्रमाण पत्र न होने से उनका आधार कार्ड बन नहीं पा रहा है। इससे तमाम बच्चों का प्रवेश विघालय में नहीं हो पा रहा है। अभिभावक जब डाक घर में आधार कार्ड बनवाने जाते हैं तब उनसे बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाता है। और उसके बाद अभिभावक अस्पताल का चक्कर लगाना शुरू कर देता है। अभिभावकों के अस्पताल में पहुंचने पर उन्हें बताया जाता है कि 2023 में अस्पताल में जन्मे बच्चों का ही आधार कार्ड बनाया जाता है। इससे 2023 के पहले जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। अस्पताल में जच्चा बच्चा कार्ड में बच्चे की जन्म तिथि अंकित होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र न बनाकर स्वास्थ्य कर्मी अभिभावकों को ब्लॉक में भेज दिया जाता है।
अभिभावकों को ब्लॉक पहुंचने पर ग्राम पंचायत अधिकारी जन्म प्रमाण पत्र न बनाकर उसे अस्पताल वापस भेज दिया जाता है।
अभिभावकों को बताया जाता है कि जन्म प्रमाण पत्र उसी क्षेत्रीय अस्पताल में बनेगा जहां के अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है। इससे अभिभावक आधार कार्ड बनवाने के लिए ब्लाक से अस्पताल व डाकघर का चक्कर लगाना पड़ता है। ब्लाक श्रीदत्तगंज के मनयरिया ग्राम निवासी प्रताप सिंह बताते हैं कि उन्हें अपने पांच वर्षीय बच्चे का विघालय में प्रवेश के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं। अस्पताल में घर में प्रसव होने से बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने से इंकार कर दिया। ग्राम बनगवा निवासी मोहम्मद अबरार बताते हैं कि आधार कार्ड के अभाव में उनके बच्चे का एडमिशन विघालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक श्रीदत्तगंज के ग्राम बनगवा के ग्राम पंचायत अधिकारी से मिला परन्तु जच्चा बच्चा कार्ड होने पर भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। पंचायत अधिकारी ने उसे पहले अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पताल भेज दिया और वह आज भी पीएचसी महदेइया का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है और उससे उनके बच्चे का एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए घर में जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र न बन पाने से तमाम बच्चे एडमिशन से वंचित हो रहे हैं।
विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम गौर निवासी तिलक राम बताते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में आधार कार्ड न बनने से प्राथमिक विद्यालय में बच्चे का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। सीएचसी श्रीदत्तगंज विपुल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अलग काउन्टर खोल दिया गया है। वहां पर आफ लाइन से बने जन्म प्रमाण पत्र से अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know