अम्बेडकरनगर ।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा वार्ड 1 के नगरवासी दुर्गंध से है । परेसान बसखारी जलालपुर रोड पर आने जाने वाले लोग दुर्गन्ध से परेशान इस बाबत में वार्ड नंबर 1 के सभासद से जानकारी ली गई उन्होंने बताया मछली तालाब में मर रही इस वजह से दुर्गंध आ रही है और आगे से जानकारी ली गई किस वजह से मछलियां मर रही हैं आगे की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम न बताने के शर्त पर बताया गंदा पानी डाला गया है लैट्रिन का गंदा पानी डाल गया या फिर दवा डाली गई या फिर गंदा पानी इसका जिमेदार कौन नगर वासियों का कहना की तालाब की जांच कराई जाएं दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा अगर मछलियां है ऐसे ही मरती रही तो भयंकर बीमारी फैलना का खतरा नगरवासियो को सता रहा है।
तालाब में मरीं मछलियों के दुर्गंध से नगरवासी एवं राहगीर परेशान, जिम्मेदार बेखबर
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know