हिंदी संवाद न्यूज ब्यूरो चीफ श्री विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट

आज़ दिनांक 29 जुलाई को लखनऊ साड़ी  की महिलाओं ने मिलकर सावन उत्सव ग्रैंड जे.बी.आर होटल गोमती नगर में मनाया। इस उत्सव को सभी ने मिलजुल कर सावन के गीत नृत्य रैमवॉक में भाग लिया सभी ने वहां पर बैठकर मेहंदी लगवाई, हरी चूड़ियां पहनी, गजरे से सजाया एक दूसरे को, टीका लगाकर सभी का स्वागत किया गया आज का दिन बहुत ही शानदार दिन था सब ने मिलकर इस  उत्सव को रंगारंग कर दिया ।आज के दिन हम सब ने मिलकर रैमवॉक किया,लोकगीत और नृत्य किया सभी ने बहुत अच्छे से इस उत्सव को मनाया ।
लखनऊ साड़ी क्लब ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसमें लखनऊ की महिलाओं ने मिलकर इस ग्रुप को आगे बढ़ाया 100 से ज्यादा मेंबर है इस ग्रुप में और सभी बहुत ही अच्छे घरों से हैं व प्रोफेशनल हैं।
आज के इस उत्सव के विनर इस प्रकार हैं सावन क्वीन ब्रिज कुमारी सिंह, 
सावन मैचिंग क्वीन श्रीमती सीमा गुप्ता जी गेम की विनर मंजू श्रीवास्तव जी
 रुचि जैन रेमवॉक मनु चौहानजी
लोकगीत की विनर है रीना सिंह जी
डांस की विनर है शालिनी सिंह, सीमा नेहरू जी, अमिता सेठ।
आज के इस कार्यक्रम में सभी सखियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भागीदारी की।
 यह लखनऊ साड़ी क्लब इसलिए बनाया गया है ताकि सभी सखियां साथ में आए जो साड़ी पहनना पसंद करती हैं क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं आजकल महिलाओं ने साड़ी पहनना छोड़ दिया है सब ने वेस्टर्न कपड़े पहनना शुरू किया है और जिसकी वजह से हमारे साड़ी के निर्माता लोग सफर कर रहे हैं और दुकानें बंद हो रहे हैं तो उनको सपोर्ट करने के लिए  इस लखनऊ साड़ी क्लब ग्रुप को बनाया गया,  जिस में की हमारी ऑल ओवर इंडिया के विदेशों से भी महिलाएं जुड़ रही हैं हमारे फेसबुक पेज पर और इंस्टाग्राम पेज पर हम चाहेंगे और ज्यादा महिलाएं हमसे जुड़ें और हमारे भारत देश  को आगे ले लें ताकि वह जहां भी जाएं हमेशा साड़ी पहने क्योंकि साड़ी सबसे खूबसूरत परिधान है।
इस सावन मैं ए.के म्यूजिकल ग्रुप की शिखा मोहन अवस्थी और आरती जयसवाल ने लोकगीत और कजरी सावन के गीत गाकर चार चांद लगा दिया।
लखनऊ साड़ी क्लब की संस्थापक श्रीमती रेखा कुमार जी, श्रीमती अनुपमा सिंह जी, कोर टीम ब्रिजकुमारी सिंह, रीना सिंह पूजा बत्रा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने