जेम पोर्टल के सम्बंध में प्रशिक्षित किये गये आहरण वितरण अधिकारी
बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट ) । शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद्दारी करने वाले क्रेताओं की सुलभता बढ़ाने हेतु समय-समय पर उपलब्ध करायी जाने वाली नवीन सुविधाओं एवं जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तनों की जानकारी प्रदान करने ,पोर्टल के प्रयोग में आ रही कठिनाइयों के निवारण के उद्देश्य से राज्य जेम प्रकोष्ठ कैसरबाग लखनऊ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अहरण-वितरण अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रेताओं व विक्रेताओं का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ से आए वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार आर्यश्रेष्ठ व बिजनेस फैसीलियेटर प्रवीण बाघवानी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रेताओं व विक्रेताओं को जेम पोर्टल से सम्बन्धित अनिवार्य उत्पाद एवं सेवाओं की खरीद जेम पोर्टल पर व्यवहारिक पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि पोर्टल पर किये गये क्रय के सापेक्ष किये गये भुगतान को पोर्टल पर अवश्य अपडेट किया जाय। पोर्टल पर भुगतान पेन्डिग रहने पर क्रय करने में समस्याएं आयेगी। प्रशिक्षण में अधिकारियों, कर्मचारियों, क्रेताओं व विक्रेताओं के जिज्ञासाओं एवं पोर्टल पर आने वाली कठिनाईयों का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ.पी. चौधरी, प्राचार्य के.डी.सी डॉ विनय सक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सी.के. वर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, ब्रजमोहन मातनहेलिया तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know