*अयोध्या।*
कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्वामित्व को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क़ानूनी विवाद में चल रहे इस मामले में सरयू आरती से लौट रहे मंदिर के महंथ और सर्वराहकार पर हमला किया गया। गंभीर घायल महंथ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
पुलिस ने महंथ की शिकायत पर कमलनयन दास के शिष्य समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़ित पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंथ और सर्वराहकार चतर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा चेला स्व मोहनदास का कहना है कि रोज की तरह वह सरयू आरती के बाद वापस मंदिर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार की रात लगभग 9. 45 बजे मंदिर निवासी विमल कृष्ण दास चेला कमलनयन दास, गोलाघाट हनुमत सदन के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण चेला कौशल किशोर दास, गुप्तारघाट निवासी राकेश निषाद, विनय यादव समेत 15-16 लोगों ने प्राणघातक हमला बोल दिया। घसीटकर मंदिर में ले गए और मारा-पीटा, जिससे बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा आँख, पैर व शरीर में गंभीर चोट आने के चलते लहूलुहान हो गए।
हमला मंदिर के मुकदमें की रंजिश को लेकर किया गया। लोगों की योजना उनको मारपीट कर सरयू में फेंकने की थी। विवाद और मारपीट के बाद महंथ को उपचार के लिए रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मंदिर पर स्वामित्व को लेकर क़ानूनी विवाद है। पीड़ित महंथ की शिकायत पर कैंट पुलिस ने चार को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट, धमकी, अंग-भंग समेत अन्य धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। पीड़ित का मेडिकल और उपचार कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know