जौनपुर। कर्मकांडी विद्वान व समाजसेवी राजू गुरु का निधन
  

जौनपुर। जौनपुर शहर के रासमण्डल मुहल्ले के निवासी समाजसेवी और कर्मकांडी विद्वान पंडित राजनारायण शुक्ल 'राजू गुरु' का कल 28 जुलाई को असाध्य बीमारी के चलते अस्पताल में निधन हो गया। जिसका पता चलते ही उनके चाहने वालों का तांता लग गया। कल दोपहर बाद ही रामघाट में उनकी चिता को उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी।
                         
इस सम्बंध में जौनपुर के प्राचीन व प्रसिद्ध सिद्ध मंदिर भगवान उमेशनाथ मंदिर में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें राजनारायण शुक्ल 'राजू गुरु' के निधन उपरांत उनके जीवन पर अपने अपने अनुभवों की चर्चा कर लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। तथा सभी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की प्रभु से प्रार्थना किया। शोक सभा मे मंदिर के महंथ महेन्द्रदास त्यागी, महात्मा आत्मचैतन्य जी, पण्डित प्रभातकर मिश्र, पँ प्रेमशंकर मिश्र, परितोष उपाध्याय, मनीष शुक्ल, मोहनीश शुक्ल, राजू गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा, भरत कपूर, प्रेमप्रकाश, बल्लागुरु व अनिल अस्थाना ,अरुण वर्मा एडवोकेट आदि अनेकानेक लोग उपस्थित रह कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
           

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने