शिक्षा क्षेत्र उतरौला में गुरुवार को उपजिलाधिकारी स्वपनिल यादव,खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार व नायाब तहसीलदार प्रतिमा मौर्य ने दर्जनों परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। परिषदीय विद्यालयों पर उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, कायाकल्प के तहत विद्यालय में बाउंड्रीवॉल, शौचालय,फर्श, रंगाई पुताई, मिड डे मील की व्यवस्था, फूल फुलवारी व साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल और बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण पंजिका में उत्कृष्ट व उच्च कोटि होने की एंट्री भी की। वहीं विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट व उसके उपभोग का लेखा जोखा भी देखा। साथ ही डीबीटी का कार्य पूर्ण करने, दीक्षा एप पर प्रशिक्षण के संबंध में मिड-डे-मील मेन्यू के अनुसार बनाने, अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव करने के संबंध में निर्देशित किया। शासन द्वारा विद्यालयों व विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में छात्रों व अभिभावकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए आने वाले नौनिहालों की शिक्षा में किसी तरह की कमी न रहने पाए। इसके लिए प्रतिदिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास किए जाने को कहा है।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया तथा उनके शैक्षिक स्तर को देखा। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know