औरैया // कुदरकोट क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व गांव पूनावर में छह घरों से चोरों ने 65 लाख रुपये का माल पार कर दिया था चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस के हाथ फिलहाल कुछ खास सफलता नहीं लग सकी है। छह माह के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो 30 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई है इन घटनाओं ने थाना कोतवाली स्तर पर खूब दहशत फैलाई। बंद घर, दुकान व गोदाम निशाने पर रहे ज्यादातर मामलों के खुलासे नहीं हो सके है घटनाओं के खुलासे को लेकर क्राइम मीटिंग में विशेष जोर दिया जाता है मामले समय से निस्तारित हो इस पर ध्यान दिया जाता है उधर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाह का कहना है कि पूर्व की घटनाओं के खुलासे को लेकर प्रयास जारी है जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।
औरैया :- पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है चोरी की घटनाएं अभी तक नहीं हो सका खुलासा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know