संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । ईएलसी प्रभारी एवं सुपरवाइजर देवीलाल ने बताया की मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पश्चात प्रभारी देवीलाल ने छात्राओं को बताया बताया कि 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राएं अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकती हैं इसके लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर वी.एच. ए. और एन.वी.एस.पी. पोर्टल द्वारा फॉर्म नंबर 6 का ऑनलाइन आवेदन कर सकती है ।मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करने जैसे कार्यों को स्वयं मतदाता द्वारा अपने मोबाइल से ऑनलाइन किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष में एक जनवरी , एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को अर्हता दिनांक के रूप में शुरू किया गया है । संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री ने सशक्त लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विशेषकर मातृशक्ति की भागीदारी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया । शनिवारीय कार्यक्रम तथा नो बैग प्रभारी गोपालसिंह राव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहता है ।जिसमें महिलाओं का प्रतिशत भी न्यून रहता है मतदान का प्रतिशत कम रहने से लोकतंत्र को भारी हनी होती है सुशिक्षित योग्य तथा कानून का जानकार कानून बनाने वाला बने तो देश का हित होगा इसलिए मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सब को आगे आने की अपील की।।कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता चौहान, राजेंद्र कुमार कोठारी, गोपालसिंह राव, महेंद्र कुमार प्रजापत , प्रतिभा आर्य ,बीएलओ , रमेश कुमार मेघवाल बीएलओ बृजेश कुमार पालीवाल, कल्पना चौहान , नवीन कुमार खत्री कीर्ति सोलंकी, शैफाली सिंह गहलोत पुखराज शवंचा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व बालिकाएं उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know