पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को समय से छात्रवृत्ति देने हेतु समाज कल्याण विभाग से सामंजस्य स्थापित किया जाय
शादी अनुदान का समयबद्ध रूप से डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन कराया जाय
पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिले
अनुबंध की समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जायं
-मंत्री नरेन्द्र कश्यप
लखनऊ: 10 जुलाई, 2023
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने निर्देश दिए है कि पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को समय से छात्रवृत्ति देने हेतु समाज कल्याण विभाग से सामंजस्य स्थापित करें। शादी अनुदान हेतु प्राप्त आवेदनों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों से समयबद्ध परीक्षण सुनिश्चित करायें, जिससे कि पात्र लोगों को अनुदान की राशि उनके खातों में समय से पहुँच सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यागंजनों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय से दिया जाय। दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय और अनुबंध की समय सीमा में ही कार्य को पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सीधे लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है, इसलिए लोगों से अच्छा तालमेल और व्यवहार रखें, जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी मिल सके।
बैठक में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव, तथा निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वंदना वर्मा एवं आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know