मीरजापुर
चुनार केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल ने रविवार को चुनार जंक्शन निर्माणाधीन यात्री पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नव निर्मित यात्री पुल व प्लेटफार्म पर संकेतक लगाने का निर्देश दिया। ताकि यात्रियों को पता चल सके कि कौन सा प्लेटफार्म किस तरफ है।
निरीक्षण के दौरान लोगों ने राज्य मंत्री से यात्री पुल का दक्षिणी छोर बंद होने के चलते आवागमन में दिक्कत होने की शिकायत की। लोगों ने बताया कि दक्षिणी छोर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग है। यदि दक्षिणी छोर को और आगे बढ़ा दिया जाय तो लोगों को स्टेशन पर आवागमन में सहूलियत होगी। लोग राष्ट्रीय राजमार्ग से पुल के पूर्वी छोर की ओर आसानी से आवागमन कर सकेंगे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने भरोसा दिया कि वे समस्या का समाधान का प्रयास करेंगी। उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर से आगे तक पुल नहीं बनाए जाने के कारणों के बारे में जानकारी ली। इंजीनियर ने बताया कि दक्षिणी छोर के बाद कार्यदायी संस्था की तरफ से रेल लाइन बिछाई गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से पुल के दक्षिणी छोर को जोड़ने के संबंध में बातचीत कार्यदायी संस्था कर रही है। इस पर अनुप्रिया ने पूछा कि बातचीत मौखिक रूप से चल रही है अथवा लिखित। इस पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने जवाब दिया कि लिखित रूप से।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने