औरैया // कई दशक पुराने भवनों में संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालयों की हालत ऑपरेशन कायाकल्प के बाद भी नहीं सुधर सकी है। आधे घंटे भी बारिश हो जाए तो शिक्षकों व बच्चों को खौफ सताने लगता है कि कहीं दीवार से प्लास्टर न गिर जाए शहर से लेकर देहात तक के कई स्कूलाें के दशा एक जैसी है परिषदीय स्कूलों का हाल बेहाल है, सरकार ने इनकी दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाल्प चलाया जिसमें स्कूल के भवन, पेयजल, शौचालय, बाउंड्रीवाॅल समेत 19 बिंदुओं पर स्कूलों का जीर्णोद्धार कराना था विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले के सभी स्कूलों में कायाकल्प का काम पूरा हो चुका है, लेकिन किस स्तर पर काम हुआ, इसकी हकीकत पहली बारिश में ही सामने आ गई है वहीं बिधूना ब्लॉक के कुसमरा में करीब 70 साल पहले पंचायत भवन भवन बना था इसी प्रथमिक विद्यालय संचालित है वर्ष 2009 में यहां एक कल कक्ष बना दिया गया पहले के बने भवन जर्जर हो गए हैं अब एकल कक्ष में ही कक्षा एक से पांच तक के बच्चे पढ़ रहे है हालात यह है भवन जर्जर हाेने के कारण संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है वहीं एक कक्ष भी टपक रहा है पिछले वर्ष 512 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे बैठने की व्यवस्था न होने पर इस बार यह संख्या गिर कर 27 ही रह गई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बताया पिछले वर्ष निरीक्षण के दौरान पुराने भवन में बच्चों को बैठने के बीईओ द्वारा मना किया गया था एकल कक्ष में जगह कम है बच्चों की संख्या भी कम हो गई है मैदान में बैठाकर करानी पड़ रही पढ़ाई वहीं अछल्दा ब्लॉक के ऐली स्थित प्राथमिक विद्यालय की छतें टपक रही हैं बारिश होने पर बच्चों को खतरा बना रहता है। भवन जर्जर देख यहां के बच्चों को मैदान में बिठाकर शिक्षा दी जा रही है स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीपति दुबे ने बताया कि भवन जर्जर होने व छत टपकने की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई है पिछले कई वर्षों से समस्या चली आ रही है इस सत्र में विद्यालय में 3 बच्चे पंजीकृत हुए हैं स्कूल भवन की व्यवस्था को देखते हुए छात्र संख्या पर भी असर पड़ा है वहीं बारिश होने पर शिक्षकों को भी समस्या बनी रहती है जिम्मेदार के तौर पर बिधूना के बीईओ अवधेश सोनकर का कहना है कि कुसमरा स्कूल एकल कक्ष में चल रहा है स्कूल के पास ही जगह की मांग प्रधान व लेखपाल की गई है जगह मिलने के बाद स्कूल बनाने के कार्य कराया जाएगा। वहीं जिन स्कूलों में बारिश के दौरान छत टपकने की समस्या आ रही है उस पर भी सुधार का काम कराया जा रहा है जल्द समस्या दूर करने कि कोशिश की जा रही है।
औरैया :- ऑपरेशन कायाकल्प के बाद भी नहीं बदली परिषदीय विद्यालयों की सूरत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know