जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न



मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी, बलरामपुर राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार, बलरामपुर में आयोजित की गयी।
              उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के डायरेक्ट बेनफिट ट्रान्सफर तथा नवीन योजनाओं को डी0बी0टी0 के अन्तर्गत लाने हेतु जनपद के अध्यासित परिवारों हेतु फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान संचालित करने हेतु बताया गया, जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों के एक फैमिली आई0डी0 से मैपिंग कराया जाना है, जिससे कि लाभार्थियों को मल्टीपल बेनफिट में पारदर्शिता लायी जा सके। यह कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रमों में से एक है। फैमिली आई0डी0 बनाने एवं आधार को 5 एवं 10 वर्ष के अन्तराल पर अपडेट करने हेतु लाभार्थियों को जागरूक कराया जाए।
                उन्होंने कहा कि जनपद में बैंक, पोस्ट आॅफिस, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक, भारत संचार निगम लि0, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, सी0एस0सी0 तथा स्वास्थ्य विभाग रजिस्ट्रार बनाये गये है, जिनके द्वारा कुल 135 आई0डी0 द्वारा पिछले 30 दिनों में 16655 इनरोलमेन्ट किये गये, जिसमें 9655 इनरोलमेन्ट अपडेट हुये है। जनपद में आधार का कार्य लगभग 97 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, जिससे 0-5 वर्ष के आयु वर्ग में 16 प्रतिशत, 05-18 आयुवर्ग में 103 प्रतिशत तथा 18 व 18 से अधिक आयुवर्ग में 111 प्रतिशत प्रगति हुयी है।
उन्होंने फैमिली आई0डी0 एक परिवार एक पहचान संचालित करने हेतु लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थियों को जागरूक करते हुये फैमिली आई0डी0 बनाने हेतु जिला प्रबन्धक सी0एस0सी0, मैनेजर आई0पी0पी0बी0 तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया। जनपद में संचालित आधार नामांकन किट्स का समुचित उपयोग कर आधार नामांकन एवं अपडेशन का कार्य पूर्ण कराया जाए। 0-5 वर्ष के आयु वर्ग में आधार संतृप्ति एवं बच्चों का अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेशन हेतु कैम्प कराकर एवं आधार सेन्टर पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति कराकर आधार नामांकन पूर्ण कराने कराने का निर्देश दिया। न्यू बार्न बेबी का आधार नामांकन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आधार किट उपलब्ध कराकर शतप्रतिशत आधार नामांकन करायें। लाभार्थीपरक योजनाओं में आधार सीडिंग वैलीडेशन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। आधार से सम्बन्धित धोखधड़ी एवं दुरुपयोग की गतिविधियों को 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के नये आधार इनरोलमेन्ट का पुलिस वेरीफिकेशन कराने के पश्चात् ही आधार नामांकन कराएं जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
                   उन्होंने कहा कि तहसील स्तर तथा विकास खण्ड स्तर पर समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को आधार नामांकन में डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन का कार्य सही एवं त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया गया।
                  इस दौरान नामित प्रतिनिधि यू0आई0डी0 ए0आई0 विवेक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार तुलसीपुर, जिला प्रबन्धक सी0एस0सी0, पोस्ट मास्टर बलरामपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी पचपेड़वा, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर लीड बैंक मैनेजर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उमेश चंद्र तिवारी 
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने