उतरौला(बलरामपुर) क्षेत्र में बारिश न होने से किसान बेहाल व परेशान हैं।
क्षेत्र में अब तक करीब 90प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल में धान की रोपाई हो चुकी है।बारिश न होने से ज्यादातर फसल सूख रही है,पौधों में पीलापन व खेतों में दरार आ गई है।पानी न मिल पाने से धान का उत्पादन प्रभावित होने की पूरी संभावना है।पानी की कमी के कारण बचे हुए रोपाई किसान नहीं कर पा रहे हैं।मजबूर होकर किसान निजी पंपिंग सेट एंव अन्य संसाधनों से धान की महंगी सिचाई कर रहे हैं लेकिन वे संतुष्ट नही हैं।क्षेत्र के अग्रणी किसान मोहम्मद नजीर,एहसानुल्लाह खां ने कहा कि प्राइवेट इंजन के सिचाई से धान के पौधों को विकसित किया जा सकता है।लेकिन उत्तम फसल नही लिया जा सकता है।सोमई,पारश राम ने कहा कि बरसात न होने से खेतों में जगह जगह दरारें आ रही हैं और हर सप्ताह सिचाई की आवश्यकता पड़ रही है,यदि इस समय धान के पौधों को पर्याप्त पानी न मिला तो उनकी वृध्दि प्रभावित हो सकती है।
जिससे उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।उन्होने कहा कि भीषण गर्मी और उमस से आम जनमानस व मवेशी सभी परेशान हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know