जौनपुर। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सुकर्णाकला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत होने की घटना प्रकाश में आई है, परिजनों ने मौत का कारण सर्पदंश बताया है। 
           
उक्त गांव निवासी अरविन्द उपाध्याय की 30 वर्षीया पत्नी संतोषी घरेलू कार्य के दौरान सर्पदंश की शिकार हो गई। परिजनों द्वारा पहले झाड़ फूंक कराया गया, फिर उपचार के लिए शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का पति संविदा पर बतौर लाइनमैन परिवार का भरण-पोषण करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सर्पदंश से विवाहिता की मौत प्रतीत होती है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने