जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कपड़े के थैले का करें इस्तेमाल- पालिकाध्यक्ष मनोरमा मौर्या
जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, संतोष कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी, डॉ0 रामसूरत मौर्या प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। नगर पालिका परिषद द्वारा कपड़े के थैला वितरण करके लोगों को शपथ भी दिलाया गया।अधिशासी अधिकारी ने कहा हमें अगर पर्यावरण को बचाना है साफ सुथरा रखना है तो पॉलिथीन को हम लोग अपने जीवन से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देना है और कपड़े के थैले का सदैव से इस्तेमाल करें। नगर पालिका द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर पॉलिथीन विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई है और आगे भी की जा रही है। संचालन सलमान शेख ने किया। शिखा सिंह सुहासिनी मिश्रा शारिक अली वंशिका सिंह तस्नीम फातमा सौरभ मौर्य अलग-अलग जनपद के एनजीओ विद्यालय के बच्चे बच्चियां अध्यापक गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know