उतरौला/ बलरामपुर
उतरौला कस्बा के मोहल्ला रफी नगर निवासी नसीम अहमद ने अपने पड़ोसी श्रवण कुमार यादव के दबंगई की शिकायत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी को पत्र भेजकर किया है। 
पीड़ित ने बताया कि घर के बगल रहने वाले श्रवण कुमार यादव द्वारा अपने घर के पीछे की तरफ से सीवर पाइपलाइन निकालकर पीड़ित के घर में गंदा पानी गिरा रहे हैं। जबकि घर के सामने मुख्य मार्ग पर नगर पालिका का नाला बना हुआ है। फिर भी श्रवण कुमार यादव अपने घर का गंदा पानी नगर पालिका के नाले में ना गिरा कर जबरदस्ती मेरे घर में गिर रहा है। पानी से काफी दुर्गंध आता है। गंदा पानी जमा होने के कारण संक्रामक बीमारी होने का गंभीर खतरा बना हुआ है। पीड़ित व उसके घर के बच्चे अक्सर संक्रामक बीमारियों की चपेट में रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी श्रवण कुमार यादव का मकान उपनिबंधन कार्यालय की भूमि पर अवैध रूप से बना हुआ है। तथा इस संबंध में उसको सरकारी नोटिस भी निर्गत हुई थी। फिर भी वह अपनी दबंगई के बल पर सरकारी जमीन पर कब्जा किए है। नोटिस जारी करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं किया गया और ना ही अवैध कब्जा हटाकर नाली बंद कराई गई।
 नाली बंद करने व गंदा पानी गिराने की मनाही करने पर गाली गलौज देता है तथा मारपीट पर आमादा हो जाता है। पीड़ित ने शासन व प्रशासन से दबंग पड़ोसी द्वारा किए गए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण हटाए जाने की गुहार लगाई है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने