😭😭 दर्दनाक खबर छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर से उठा पिता की छाया......... 
#शराब #पीने से #रोकने पर #पत्नी से #लड़ाई #झगड़ा कर #पति ने #किराये के #मकान में #फांसी #लगा की #आत्महत्या #नंन्सा #बाजार में #हुई #घटना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी 
==========================
#तारुन #अयोध्या।
💥 तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत नंन्सा बाजार के बाबा नगर चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करने वाले व्यवसायी ने मंगलवार की रात पत्नी से हुये विवाद के बाद किराये के  मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह मृतक का साला बगल कूड़ा फेकने गया तो बगल मकान के खुले दरवाजे से जीजा का पंखे से गमछे के सहारे शव लटका दिखा तो रोता हुआ साला भागा और मामले की जानकारी बाजार के अगले बगल के व्यापारियों के साथ अपने परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुँची मुकामी पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर  गहन छानबीन किया।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
      बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा रामपुर भगन निवासी विशाल कसौधन उम्र 32 वर्ष  की शादी करीब  5 वर्ष पूर्व  ग्राम सभा नंन्सा निवासी नन्दकिशोर जायसवाल  उर्फ टुन्नू की पुत्री रोली से हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल में रहकर बाज़ार के बाबा नगर चौराहे पर किराये का मकान लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान का व्यवसाय कर परिवार का जीविकोपार्जन करने लगा था। मृतक के शराब पीने को लेकर परिवार में पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा लड़ाई हुआ करती थी। इसलिए मृतक पारिवारिक कलह के चलते करीब एक महीने से विशाल अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान की जगह वह बाजार स्थित पुराने बैंक के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा था। बताया गया कि वह मंगलवार की शाम गांव के एक युवक  के साथ शराब पी रहा था। जहाँ पर पत्नी पहुँच गई और रात में  इसी बात को लेकर युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दिया । पति की पिटाई से आहत पत्नी ने अपनी मां के पास फोन लगा दिया। मौके पर पहुँच रात करीब 12 बजे मृतक की सास आशा अपनी पुत्री रोली को बच्चो संग लेकर अपने घर चली गई। 
मृतक के साले 12 वर्षीय अरुण कुमार ने बताया कि सुबह वह करीब नौ बजे आया तो देखा कि जीजा का शव छत की कुंडी के सहारे लटका दिखा।जिससे वह बदहवास होकर अगल बगल के लोगो को जानकारी दी। बजारवासी  इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी।  मृतक के चार वर्षीय पुत्र हरिओम तथा एक वर्षीय बेटी अंजली है। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव, उपनिरीक्षक मुन्नी लाल चौधरी ,हेड का0 विनीत कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया। और घटना की सूचना फोरेंसिक टीम को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टीम ने घटनास्थल की गहन जांच किया। शव  का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने कोई शिकायती प्रार्थना पत्र अभी नही दिया है। पी एम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने