औरैया // अछल्दा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय खाती के मजरा इमलियापुर निवासी युवक की पानी के गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा कर शव उठने नहीं दिया मामला बढ़ने पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची अछल्दा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय खाती के मजरा इमलियापुर निवासी विजय कुमार (19) पुत्र पुत्तीलाल बुधवार की दोपहर हुई बारिश के बाद मवेशी चराने के लिए निकला छह दोस्त भी साथ गए थे गांव के बाहर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए खोदी गई मिट्टी से हुए खड्ड में पानी भरा देख सभी नहाने लगे कुछ देर पानी का लुत्फ उठाने के बाद विजय नहीं दिखा तो साथियों ने खोजबीन शुरू की। कुछ पता न चलता देख शोर मचाया 10 फीट तक गहरे खड्डे में विजय की खोजबीन के लिए ग्रामीण भी पानी में कूदे आधे घंटे बाद विजय का शव बरामद हुआ। परिजन शव देख बेसुध हो गए इस दौरान सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई परिजनों व ग्रामीणों ने मानक से अधिक खनन करने और गड्ढे न भरवाने के कारण हादसा होने की बात कह हंगामा शुरू कर दिया शाम छह बजे तक शव नहीं उठ सका इस बीच मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस भी पहुंची पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझाते रहे अछल्दा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी 15 दिन पहले दिल्ली से घर आया था मृतक विजय के पिता पुत्तीलाल ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था बड़े भाई पंकज के साथ वह दिल्ली में ही रहता था 15 दिन पहले चचेरे भाई की शादी में शामिल होने विजय गांव आया था विजय के शव को सीने से लगाकर मां विमलेश कुमारी काफी देर तक फफकती रही बेसुध हुए परिजन को ग्रामीण संभाल रहे थे वहीं घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश दिखा।
औरैया :- मवेशी चराने गया युवक पानी के गहरे खड्ड में नहाते समय डूबने से मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know