*अयोध्या ।* जिला चिकित्सालय अयोध्या में जिम्मेदारों की एक बड़ी लापरवाही । इलाज में प्रयुक्त की गई सामग्री को अस्पताल परिसर में ही बने कूड़ा घर में फेंका जा रहा है। इसके निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है ऐसे में मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदार और परिसर में रहने वाले अस्पताल के स्टॉफ और डॉक्टरों के परिवार के लिए खतरे की घंटी साबित हो रहा है। इससे अस्पताल में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इस्तेमाल की हुई अस्पताली कचरा, जिस कूड़ा घर में फेंका जा रहा है वह जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को जोड़ने वाले रास्ते के किनारे बना है। कचरे को जानवर खा रहे हैं, जिससे उनके भी संक्रमित होने का बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। आपको बता दें कि इसी कूड़े के ढेर पर कई दिन से एक मृतक कुत्ता भी पड़ा हुआ है जिससे दुर्गंध और बढ़ गई है। कूड़ा घर व उसके बाहर फैली गंदगी से उठती दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। जिससे लोगों में टायफाइड सरीखे संक्रामक रोग हो सकता है।
*अयोध्या, सावधान जिला अस्पताल में लगा है कूड़े का ढ़ेर, आप हो सकतें है बीमार*
Dr. Alok Kumar Srivastav
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know