खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में जुलाई माह के द्वितीय शिक्षा चौपाल का आयोजन मंगलवार को उतरौला ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़या पकड़ी में आयोजित किया गया।
बीईओ ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलित व माल्यार्पण कर चौपाल का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
संचालन शिक्षक मोहम्मद असलम ने किया।
विद्यालय के विद्यार्थी सनी, बशारत, आयशा, पुष्पा, जितेंद्र, हिमांशु, मोहम्मद शबाना द्वारा डीबीटी जागरूकता के संबंध में नाट्य मंचन प्रस्तुत कर अभिभावकों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण लकी कुमार, इल्मा खातून, नाजरीन बानो, मोनिका वर्मा, प्रेम कुमार, राम अचल, अर्पित कुमार को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
बीईओ सतीश कुमार ने कहा कि स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार प्रत्येक माह ब्लॉक में तीन शिक्षा चौपाल का आयोजन होना है। दो शिक्षा चौपाल हो चुके हैं। बुधवार को तीसरे शिक्षा चौपाल का आयोजन रैगांई में होगा। जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह रहेंगे। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने, जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने तथा छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए शिक्षा चौपाल बेहतरीन प्रयास है। सरकार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है।
प्रधानाध्यापक पूनम श्रीवास्तव, अरुण कुमार, मीना ,रतन दीप, अमित कुमार, सुजीत कुमार समेत यूपीएस देवरिया मैनहा व गोगाथर के समस्त शिक्षक, ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य एवं दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know