जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय चकराज सहावै में हुआ शिक्षा चौपाल कार्यक्रम
बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराएं सुनिश्चित, अमरदीप जायसवाल
खेतासराय जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की सूरत और सीरत बदलने में क्षेत्र के अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
अभिभावक खुद अपने बच्चों का दाखिला जब इन विद्यालयों में कराते हैं तो बड़ा गर्व होता है।
वह गुरुवार को क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चकराज सहावै में आयोजित शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शासकीय योजना में डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक अभिभावकों के बैंक खाते में 1200 रुपये भेज रही है। जिससे बच्चे पूर्ण गणवेश में विद्यालय पढ़ने जाए। बीईओ श्री जायसवाल ने निपुण लक्ष्य और कायाकल्प योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है।
एआरपी सुजीत सोनकर ने खंड शिक्षा अधिकारी समेत सभी अधिकारियों को भरोसा दिया कि जिले में यह विद्यालय सर्वप्रथम नामांकन के साथ बेहतर शिक्षा देने में रिकॉर्ड बनाएगा। इसके लिए सभी अभिभावकों से जन संपर्क करके उनका सहयोग लिया जाएगा।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने उपस्थित ग्रामीणों के प्रति आभार जाताया। इस मौके पर ग्राम प्रधान तबरेज अहमद व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके पहले मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत जायसवाल का स्वागत बुके देकर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know