औरैया // दिबियापुर के रामगढ़ क्षेत्र के किसान राम आसरे, किशन स्वरूप, श्रीकिशन, देव नारायण आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बरसात हो रही है इससे खेतों में मेहनत से तैयार की गई उड़द, मूंग, मूंगफली, मक्का व सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है बर्बाद हो गई है इससे किसानों की चिंता और बेचैनी बढ़ी हुई है बताया कि खेतों में विभिन्न सब्जी की फसलें सड़कर बर्बाद होने से सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं बताया कि कुछ किसानों की मक्का की फसल खेतों में पकी खड़ी हैं कई किसानों की कटी गीली मक्का सूखने के अभाव में सड़कर बर्बाद हो रही है। इससे मक्का उत्पादक किसानों को इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इतना ही नहीं भीषण बारिश के चलते क्षेत्र के अधिकांश गावों में जल भराव हो गया है जल भराव के कारण कीचड़ व गंदगी बढ़ने से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका ज्यादा बढ़ गई है।
औरैया :- लगातार हो रही बारिश से मक्का, उड़द और सब्जी की फसलें पूरी तरह तबाह।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know