उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर असगर मेहंदी पुत्र मोहम्मद मेहंदी व कल्बे पंजतन पुत्र मंजूर हुसैन निवासी ग्राम पंचायत रैगांव उतरौला बलरामपुर ने तहसील दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम रैगांवा में बंजर की भूमि पर ग्रामीण अजीमुल्ला पुत्र नूर मोहम्मद फजल मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद गुलाम रसूल पुत्र दीन मोहम्मद ढोढे पुत्र जान मोहम्मद बेवई पुत्र दीन मोहम्मद के द्वारा ग्राम सभा की बंजर भूमि जिसका गाटा संख्या 429 मि व 540 पर अवैध तरीके से कब्जा करके उस पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जिससे राजस्व विभाग की भारी क्षति होगी। मना करने पर वह लोग नहीं मानते हैं और ऊपर से गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी भी देते हैं बंजर खाते की भूमि पर हो रहेअवैध निर्माण कार्य को रुकवा कर विपक्षी गणों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिससे दोबारा ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा न कर सके।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know