सेवानिवृत होने से बूढ़ा नही हो जाता व्यक्ति
बलरामपुर । लंबी सरकारी सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त होना एक घर की बात गर्व की बात है। सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद बूढ़ा नहीं हो जाता है। उसको समाज में और अधिक सक्रियता के साथ भागीदारी करने का और सर अवसर प्राप्त होता है। यह बातें शनिवार को डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर के प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक संजय तिवारी ने कही। 60 वर्ष की आयु पूरा होने पर 30 जून को विद्यालय के सफाई कर्मी संचित राम सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य मेजर हरि प्रकाश वर्मा ने उन्हें स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know