नर्मदा जल से भगवान महाकाल का जलाभिषेक करेंगे, बड़वाह से कावड़ लेकर निकले युवक।
खेड़ीघाट बड़वाह से मां नर्मदा का पवित्र जलभर कर उज्जैन के लिए बड़वाह के दो युवक कावड़ यात्रा पर बुधवार को पैदल रवाना हुए। विनोभा मार्ग वार्ड 4 निवासी दो युवक गोपाला काले और यश पवार प्रातः ही कावड़ में माँ नर्मदा का पवित्र जलभर महाकाल का अभिषेक करने हेतु पदयात्रा पर निकले। गोपाला काले ने बताया कि यह हमारा दूसरा वर्ष है विगत वर्ष भी हम कावड़ यात्रा लेकर गए थे। बोल-बम और जय शंभू के नारों के साथ कावड़ यात्री युवक करीब 130 किलोमीटर से भी अधिक का पैदल रास्ता तय करने के तीन दिनों बाद उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का नर्मदा के 21 लीटर जल से जलाभिषेक करेंगे। युवकों को परिवार जनों ने आकर्षक कावड़ सजाकर और केशरिया वस्त्रों में धोती पहनकर बोल - बम के नारों के साथ यात्रा पर परिवार जनों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know