धान के फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत में सही मात्रा में उवर्रक का होना आवश्यक होता है:- कृषि वैज्ञानिक
राम कुमार यादव
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । कृषि विज्ञान केन्द्र प्रथम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. के. एम. सिंह ने बताया कि, धान कि फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत में सही मात्रा में उवर्रक का होना आवश्यक होता है। धान की रोपाई के बाद यदि फसल को उवर्रक की सही मात्रा दी जाती है तो पैदावार काफी अच्छी होती है।
धान की खेती में यूरिया के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योकि इससे पैदावार को नुकसान होता है। किसान अपने फसल की उपज को बढ़ाने के लिए 46 किलोग्राम डी. ए.पी., 28 किलोग्राम एम. ओ. पी., 16 किलोग्राम यूरिया एवं 10 किलोग्राम जिंक प्रति एकड़ की दर से रोपाई के समय तथा यूरिया की 28 किलोग्राम मात्रा रोपाई के 4 सप्ताह बाद प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में प्रयोग कर सकते है। डा. पी.के. सिंह ने बताया कि धान के बीजो को खेत में लगाने से पहले बीज शोधन कर लेना चाहिए। इसके लिए 25 किलोग्राम बीजो को 4 ग्राम स्ट्रेपटोसईक्लीन तथा 75 ग्राम थीरम से उपचारित कर लेना चाहिए।
अगर धान की सीधे तौर पर बुवाई करते है, तो प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 18 किलोग्राम तक के बीज लेना चाहिए। इसके अलावा धान की रोपाई के लिए लगभग 13 किलोग्राम धान प्रति एकड़ के हिसाब से होने चाहिए. डा. अरुण कुमार राजभर ने बताया कि धान की नर्सरी उखाड़ने से एक दिन पहले कोराजन प्रति टंकी (15 लीटर पानी के साथ) 5 एम. एल. का स्प्रे करना चाहिए ताकि कोई कीट और रोग का फसल पर प्रभाव न पड़े.
डा. नन्दन सिंह ने बताया कि धान की फसल में खरपतवार उगने पर ब्यूटाक्लोर 50% ई०सी० 1 लीटर मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़काव कर सकते हैं. डा.नीरज सिंह ने बताया कि धान की फसल के लिए पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2 जुताइयां कल्टीवेटर से करके खेत तैयार करना चाहिए साथ ही खेत की मजबूत मेडबंदी कर देनी चाहिए जिससे की वर्षा का पानी अधिक समय तक संचित किया जा सके तथा रोपाई से पूर्वं खेत को पानी भरकर जुताई कर दे और जुताई करते समय खेत को समतल कर लेना चाहिए. सुनील कुमार ने बताया कि धान का बीज लेते समय कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। जैसे कि बीज प्रमाणित हो और जमाव दर अधिक हो, रोगों से लड़ने की सहन शक्ति भी हो। ऐसे बीज का चयन करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know