कृषि वैज्ञानिक डॉ. के. एम. सिंह का नानपारा से बहराईच हुआ स्थानांतरण
आगंतुक वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत यादव का केन्द्र पर स्वागत किया गया
बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट) । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के. एम. सिंह का स्थानांतरण कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच होने पर केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा विदाई समारोह किया गया। डॉ के एम सिंह का कर्यकाल 23.7.21 से 7.7.23 के मध्य रहा । नव आगंतुक वरि वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. शशिकांत यादव ने पदभार गृहण किया एवं केन्द्र वैज्ञानिक द्वारा उनका स्वागत किया गया। गौर तलब है कि डॉ सिंह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कृषकों की समस्याओं के निवारण हेतु के.वी.के. नानपारा के कार्य क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक ब्लॉक के अलग-अलग व्हाट्सेप ग्रुप का निर्माण कराया, जिससे कृषकों को एकल मंच समाधान की सुविधा उपलब्ध हो सकी साथ ही इस नवीन केन्द्र में मदर ऑचार्ड , हाई-टेक नर्सरी, क्रॉप कैफ़ेटेरिया निर्माण, उत्तम बीज उत्पादन के साथ साथ अनुसूचित जनजाति के ग्रामों सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए सिंचाई हेतु पाइप, बखारी , सिलाई की मशीन, चारा मशीन, स्प्रे मशीन, प्राकृतिक खेती हेतु संसाधन समेत उनके कई सराहनीय कार्य क्षेत्र में योगदान रहा । डॉ के एम सिंह ने यह भी बताया की के वी के, नानपारा के इस योगदान मे सभी वैज्ञानिक एवं कार्मिकों की अहम भूमिका रही है। विदाई एवं स्वागत कर्यक्रम में सी आर एस, बहराइच के प्रभारी अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह एवं वैज्ञानिक डॉ पी के सिंह, केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ हर्षिता, डॉ अरुण, रेनू आर्य, डॉ एस बी सिंह, जयेस सचान, बृजेश,सिराज, उपेंद्र, के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट सहित समाजसेवी पत्रकार उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know