जौनपुर। दिव्यांग बच्चों के उपकरण हेतु पंजीकरण एवं वितरण शिविर का आयोजन
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा संचालित सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों को स्वावलम्बी बनाने तथा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एलिम्को कानपुर के सहयोग से निःशुल्क ट्राईसाईकिल, ह्वीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैशाखी, कैलीपर्स, ब्रेल स्लेट, छड़ी, एम.आर. किट आदि उपलब्ध कराने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, निशातगंज लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद के परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् दिव्यांग बच्चों हेतु शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें दिव्यांग बच्चों को एलिम्को से आये विशेषज्ञ के द्वारा जॉच कर उपकरण एवं उपस्कर के लिए पंजीकृत कर रसीद दी जायेगी।
पंजीकरण के उपरान्त निर्धारित तिथि में वितरण शिविर का आयोजन पंजीकृत स्थल पर ही किया जायेगा।बीआरसी बदलापुर में परीक्षण एवं पंजीकरण 21 जुलाई को एवं उपकरण वितरण 06 अक्टूबर 2023 को बीआरसी सुजानगंज में परीक्षण एवं पंजीकरण 22 जुलाई 2023 को एवं उपकरण वितरण 07 अक्टूबर 2023 को राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र जौनपुर (डायट परिसर निकट कोतवाली जौननपुर) में परीक्षण एवं पंजीकरण 24 जुलाई को एवं उपकरण वितरण 09 अक्टूबर 2023 को प्रातः 09 बजे से कैम्प समाप्त होने तक किया जायेगा। अतः समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/ग्राम प्रधान/ए0आर0पी0/शिक्षक संकुल/ प्रधानाध्यापक/अध्यापक/स्पेशल एजूकेटर्स एवं अभिभावकों से यह अपेक्षा की है कि आप इस शिविर में अपने गॉव/शिक्षा क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक स्कूल जाने वाले सभी शारीरिक दिव्यांग, नेत्रहीन एवं श्रवण बाधित (मूक बधिर) बच्चों को उनके पूरे शरीर की दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई पासपोर्ट साइज की 03 फोटो, आधार कार्ड अथवा अभिभावक फोटो युक्त पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विद्यालय द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र जिस पर एस.आर. संख्या अंकित हो, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र के साथ उपस्थिति करवाकर कार्यक्रम में सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know